बरसात से क्षतिग्रस्त मकानों का नायब तहसीलदार ने किया स्थलीय निरीक्षण
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) लगातार दो महीने दिनों से हो रही बरसात की वजह से विभिन्न स्थानों में घर गिरने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। उपजिलाधिकारी के निर्देशन पर नायब तहसीलदार ने स्थलीय निरीक्षण करके आवश्यक कार्रवाई की है।
मालूम हो कि 10/11 सितंबर की रात 2 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई थी तथा 50 घंटे तक बारिश होती रही, जिस कारण कालपी तहसील के ग्राम ताहरपुर में दो तथा ग्राम बारा में एक घर बरसात की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के निर्देशन पर नायब तहसीलदार तारा शुक्ला के द्वारा उक्त ग्रामों में जाकर क्षतिग्रस्त घरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्राम बारा में छत्रपाल का घर क्षतिग्रस्त हुआ है, स्थलीय निरीक्षण करके जांच आख्या तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों के घरों में बरसात के पानी से क्षति हुई है, उनका निरीक्षण करके जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?