पदभार ग्रहण कर नवांगतुक एसडीएम न्यायिक ने गिनाई प्राथमिकतायें

Sep 13, 2024 - 19:02
 0  305
पदभार ग्रहण कर नवांगतुक एसडीएम न्यायिक ने गिनाई प्राथमिकतायें

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)।

कालपी/जालौन शक्रवार को अतुल कुमार सिंह पीसीएस ने कालपी तहसील के उपजिलाधिकारी न्यायिक का पद संभाल कर कर्मचारियों के साथ मीटिंग की।इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व वादों तथा न्यायिक कार्यो को गुणवत्तापूर्ण तरीके से गतिशीलता से निपटाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

उपजिलाधिकारी कालपी का पदभार ग्रहण करने के उपरांत नवांगतुक एसडीएम न्यायिक कालपी अतुल कुमार सिंह ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों से परिचयात्मक मुलाकात की। तहसील भवन के सरकारी कार्यालय में उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह इसके पहले जनपद जालौन के कोच तथा जालौन तहसील में तथा झांसी जनपद में झांसी सदर,मोठ,गरौठा में उपजिला अधिकारी का पद कुशलतापूर्वक निर्वाह कर चुके हैं ।निकटवर्ती जनपद औरैया के मूल निवासी 2016 के बैच के पीसीएस ऑफीसर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व वादों को गुणवत्ता निपटने के लिए पूरा प्रयास किया जायेगा ‌अधिवक्ताओं से सामंजस्य बनाकर राजस्व वादों को जल्द निस्तारण करने की पहल की जायेगी।

फोटो - एसडीएम न्यायिक कालपी अतुल कुमार सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow