दहेज एक्ट में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Sep 18, 2024 - 08:21
 0  148
दहेज एक्ट में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार महोदय जालौन की कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार वर्मा पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी के निकट नेतृत्व मे आज 

थाना जालौन पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 80(2)/85 BNS व ¾ डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता 1.आशीष पुत्र श्री राम बिहारी 2.सुलपी उर्फ शिल्पी पत्नी आशीष निवासी मुहल्ला भवानीराम कस्बा व थाना जालौन जनपद जालौन एवं अन्तर्गत धारा 305(a)/317(2) BNS से संबन्धित अभियुक्त जीतू बाथम पुत्र स्व0 कढोरे वाथम निवासी मुहल्ला कासीनाथ कस्बा व थाना जालौन जनपद चोरी के माल (02 अदद पायल चांदी) के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow