परिषदीय विद्यालयों का हाल बेहाल, हफ्ते भर से नहीं बना मिड डे मील
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) नगर के मुहल्ला नई बस्ती स्थित दो परिषदीय विद्यालयों में विगत कई दिनों से मिड डे मील बन्द है। इसकी पुष्टि उक्त विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी की है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस मामले पर मौन हैं।
विदित हो कि शासन ने परिषदीय विद्यालयो में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए मिड डे मील की शुरुआत काफी पहले की थी। जिसमें इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को हर दिन बदलकर पौष्टिक आहार दिया जाता है जिसके चलते इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को टिफिन भी नहीं लाना पड़ता है लेकिन निगहबानी के अभाव में यह योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है आलम यह है कि नगर के मुहल्ला नई बस्ती में संचालित कन्या प्राथमिक विद्यालय दमदमा और प्राथमिक विद्यालय रामचबूतरा में कई दिनों से मिड डे मील बन्द है। गुरूवार को इस मामले की पुष्टि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने करते हुए कहा कि लगभग 8 दिनों से यहां का चूल्हा ठन्डा पड़ा है इन विद्यालयो में पढ़ने वाले बच्चों को भूखा ही जाना पड़ा है। इस सम्बन्ध में जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक खालिद अन्सारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खराब हो गया है उन्होंने कई दिनों से मिड डे मील बन्द होने की बात को नकार दिया है। वहीं इस मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील राजपूत से जानकारी चाही गई तो उन्होने फोन नहीं उठाया।
What's Your Reaction?