मैनूपुर पंप नहर एवं चंदौसी पंप नहर के आधुनिकीकरण के लिए करीब 3 करोड़ 73 लाख रुपए हुए स्वीकृत
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रयास से कालपी क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासन के द्वारा मैनूपुर पंप नहर एवं चंदौसी पंप नहर के लिए 2 करोड़ 73 लख रुपए के लगभग स्वीकृत करा दिए हैं। जल्दी उक्त पंप नहरो में काम शुरू हो जाएगा।
कालपी क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के लिए बहुत परेशान होना पड़ता था इसको दृष्टिगत रखते हुए कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने शासन स्तर पर प्रयास करके मैनूपुर पंप नहर एवं चंदरसी पंप नहर के आधुनिकीकरण हेतु सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग के द्वारा लगभग 2 करोड़ 73 लख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में मैनपुर पंप नहर के आधुनिकीकरण हेतु एक करोड़ 83 लाख 26 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं वहीं चंदौसी पंप नहर के आधुनिकीकरण हेतु 89 लाख 90000 रुपए स्वीकृत किए गए हैं। कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के द्वारा कालपी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों की नगर व क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है इसके पूर्व यमुना नदी के कटाव के रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करीब 29 करोड़ रूपया स्वीकृत कराया जा चुका है तथा कालपी नगर की मुख्य बाजार की सड़क का निर्माण भी विधायक द्वारा 4 करोड़ 73 लख रुपए से कराया जा रहा है इसके अलावा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को कालपी क्षेत्र में लाने के लिए विधायक विनोद चतुर्वेदी प्रयास में लगे हुए हैं।
What's Your Reaction?