थाना सिरसा कलार में नवागंतुक थाना प्रभारी ने पदभार संभाला

Jun 9, 2023 - 18:35
 0  92
थाना सिरसा कलार में नवागंतुक थाना प्रभारी ने पदभार संभाला

कालपी/ जालौन सिरसा कलार नियामतपुर जालौन पुलिस अधीक्षक ईरज राजा मैं जनपद के कई थाना प्रभारियों का फेरबदल कर दिया है इसी क्रम में थाना सिरसा कलार के प्रभारी रहे कृष्णपाल सरोज को एट का प्रभारी बनाया है तो थाना सिरसा कलार की जिम्मेदारी दिनेश कुरील के हाथों में सौंप दी है कृष्ण सरोज का कार्यकाल केवल 2 माह का ही रहा जिसमें उन्होंने क्षेत्र में अपनी लोक प्रत्याशी अच्छी पहचान बना ली थी उनके जाने के बाद दिनेश कुरील के हाथों सिरसा कलार की कमान सौंपी गई है एक भेंट के दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि है हमारी थाना प्रभारी के रूप में प्रथम तैनाती है पूर्व में हम ललितपुर में रहे सन 2020 में हमारी जनपद जालौन में नियुक्ति हुई इस जनपद में कालपी कुठौद उरई में उप निरीक्षक के पद पर रहकर हमने नियंत्रण जनता की सेवा की है हमारा कार्यकाल अच्छा रहा है किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है हाल में मुझे पहली बार सिरसा कलार के प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी मिली है हम क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि 24 घंटे आप लोगों की सेवा के लिए तैयार हैं हमारे थाने के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे हमको जो सरकार ने वर्दी दी है जो मैंने पहन रखी है इसका मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है जनता को डराना नहीं अपराधी लोग अपना शीघ्र सुधार कर ले अपराधी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जनमानस में अमन चैन कायम हो कोई अपराध ना हो कभी ऐसा हो जाता है कि कोई ना कोई घटना घट जाती है जिसको हम लोग मिलकर बैठकर निपटालेंगे हम चाहते हैं कि सभी लोग प्रेम से अपना जीवन यापन करें लड़ाई झगड़े तथा अन्य अपराधों से दूर रहें इससे विकास रुकता है और परेशानी बढ़ती है इसलिएसभी लोग शांतिपूर्वक रहे यदि किसी भी को कोई परेशानी होती है तो उसके लिए हम हर समय तैयार हैं मेरे द्वारा किसी साथ किसी भी प्रकार का कोई अन्याय नहीं होगा हम यह इस क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाना चाहते हैं इसके बावजूद हम यह कहना चाहते हैं कि यदि किसी कोई परेशानी हो तो मैं सीधा हमारे पास आए किसी दलाल के चक्कर में ना पड़े और ना ही किसी को कहीं जाने की आवश्यकता है हम सभी से अनुरोध करते हैं कि किसी को कोई परेशानी है वह हमको बता सकता है हमहमसे गुस्सा भी मेरा काम करेंगे मैं चाहता हूं कि जितने दिन मुझे क्षेत्र की जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है हम ईमानदारी के साथ आप लोगों की सेवा करें किसी भी को मुझसे मेरे स्टाफ से शिकायत नहीं मिलेगी यह हम आपको विश्वास दिलाते हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow