बिजली विभाग की मनमानी को लेकर आटा के ग्रामीणों ने प्रशासन को सौपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई (जालौन) कालपी तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम आटा के दर्जनों ग्रामीणों ने आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर बिजली विभाग के विरोध में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट किया।
कालपी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुंदर सिंह दीवान के नेतृत्व में क्षत्रपाल सिंह कठेरिया, लोकेंद्र कुशवाहा लम्बरदार, नीरज कुमार वर्मा, नितिन कुमार वर्मा, अनुराग भारती, मुनेश कठेरिया, उमाशंकर, भगवती प्रसाद, रोहित वर्मा, लालता प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि ग्राम आटा में 20 वर्ष पहले बिजली पावर हाउस बनाया गया था तब से दो-तीन साल तक बिजली सही तरह से ग्रामीणों को मिली मगर मौजूदा समय में पावर हाउस में रखी मशीनें खराब हो चुकी है इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते है अगर कोई बात करता है तो जेल भेज देने की धमकियां देते है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर तार टूट जाता है तो लाइनमैन पैसों की मांग करता है वह यह भी कहता कि मुझे वेतन नहीं मिलता है प्राइवेट कर्मचारी है।उन्होंने बताया कि कस्बे में बिजली के खम्भों व तारों की हालत जर्जर है कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है जबकि बिजली विभाग पूरा विल वसूल करता है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है गांव में लगे जर्जर बिजली के खम्भों व तारों को ठीक करवाया जाये तथा पावर हाउस में खराब पड़ी मशीनों को ठीक करवाया जाये जिससे ग्रामीणों को समय पर भरपूर बिजली मिल सके।
What's Your Reaction?