कथा में भगवान श्री कृष्ण के प्रसंग सुन कर भक्त हुये भाव विभोर
के 0 के श्रीवास्तव व्यूरो प्रमुख जालौन
कालपी (जालौन ) स्थानीय नगर कालपी में आयोजित भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की लीला को सुनकर भक्त भाव विभोर हो गये। राधे-राधे के जयकारों से पंडाल गूंज उठा।
सपा नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव के निज निवास मुहल्ला गणेश गंज कालपी में चल रही भागवत कथा के पंचम दिवस
कथा वाचक श्रधेय रामश्याम महाराज द्वारा भगवान कृष्ण की माखनचोरी लीला, कालीदह लीला, गोवर्धन लीला का बखान किया।कथा सुन कर श्रोता आनंदमय हो गये। पंडाल ने
कथा में यादव परिवार ने आने वाले भक्तों का स्वागत करते हुए साधुवाद किया।उक्त कथा में शिशुपाल सिंह यादव, सत्यपाल यादव , पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित पांडेय , देवेंद्र कागजम, सर्वेस सोनकर , वन्तु यादव, प्रेम कुमार गुप्ता , धीरेंजपुरवार, एसपी महेवा, आसुतोष तिवारी , उमदेश यादव , आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?