10 अक्टूबर तक सड़के होंगी गड्ढा मुक्त - पालिका अध्यक्ष
ज़िला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी (जालौन) नगर के विकास कार्यों तथा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा कवायत तेज कर दी गई है। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि मोहल्ला रामचबूतरा में आनन्दी देवी से फूला देवी तक तथा खानकाह शरीफ से बिजली घर तक की सड़क क्षतिग्रस्त है, क्षतिग्रस्त सड़कों को प्राथमिकता से गड्ढा मुक्त करने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र की सड़क जहां पर टूटी हुई है शासन की मंशा के अनुरूप 10 अक्टूबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सर्वे किया जा चुका है। नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि नगरीय विकास कार्यों के लिए सभासदों तथा आम जनता से भी राय ली जा रही है गत दिनों नगर के गण नागरिकों की आयोजित बैठक में विकास कार्यों को लेकर व्यापक चर्चा की गई थी उन्होंने बताया कि नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कर्मचारियों की टीम जुटी हुई है उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराया जा रहा है।कल
What's Your Reaction?