ग्राम बिचौली में नदी में डूबने से शिवकुमार नामदेव की दुखद मृत्यु
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/जालौन के थाना कुठौंद क्षेत्र के ग्राम बिचौली में 50 वर्षीय शिवकुमार नामदेव की दुखद मृत्यु ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। शिवकुमार, जो बाबूराम के पुत्र थे, 29 सितंबर को लकड़ी लेने खेत पर गए थे। वापस लौटते समय चिकड़म में पैर फिसलने के कारण वह समीप की नदी में गिर गए और डूब गए। घटना के बाद तुरंत खोजबीन शुरू की गई, लेकिन पहले दिन उनका पता नहीं चल सका।
दूसरे दिन, 25 सितंबर को पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर व्यापक प्रयास किए और अंततः शिवकुमार का शव बरामद किया गया। मौके पर थाना कुठौंद के अध्यक्ष के पी सरोज एवं चौकी इंचार्ज हदरूख ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पूरी सतर्कता से खोजबीन जारी रखी। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिवकुमार नामदेव अपने पीछे तीन बेटे और तीन बेटियां छोड़ गए हैं। परिवार में दो बेटों और तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। उनकी असामयिक मृत्यु से घर में शोक का माहौल है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में इस हृदयविदारक घटना से कोहराम मच गया है, और सभी ग्रामीण शोक में डूबे हुए हैं।
शिवकुमार की मृत्यु से पूरे गांव में गम का माहौल है और हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है।
What's Your Reaction?