सीएचसी पर गर्भवती महिलाओं को जल्द मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा

Nov 30, 2024 - 08:02
 0  96
सीएचसी पर गर्भवती महिलाओं को जल्द मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा

कोंच (जालौन) -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मिलेगी हालांकि अल्ट्रासाउंड की सुविधा केवल गर्भवती महिलाएं ही ले पाएगी अल्ट्रासाउंड कक्ष निर्माण के लिए एसडीएम एवं एसीएमओ ने संयुक्त रूप से कक्ष का निरीक्षण कर अल्ट्रासाउंड केंद्र निर्माण की बुनियाद डाली।

अब वह दिन दूर नही जब सीएचसी पर आने बाली गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी अल्ट्रासाउंड कक्ष निर्माण की शुरुआत शुक्रवार को उस समय हो गयी जब एसडीएम ज्योति सिंह और एसीएमओ अरबिन्द भूषण ने संयुक्त रूप से कक्ष का चयन किया अगली कड़ी में पंजीकरण की प्रक्रिया होगी और उसके बाद सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा महिलाओं को मिलने लगेगी अभी तक सीएचसी पर आने बाली गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड अस्पताल से बाहर निजी क्लिनिकों में भेजा करते थे अब यह सुविधा सीएचसी पर मिलेगी एसडीएम ने बताया कि सीएचसी पर जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा गर्भवती महिलाओं को मिलने लगेगी इसके लिए प्रसव के कक्ष के पास ही अल्ट्रासाउंड कक्ष का चयन कर लिया गया है कक्ष रंगाई पुताई और पेंटिंग के चिकित्साधीक्षक को निर्देश दे दिये गये है इस दौरान चिकित्साधीक्षक अनिल शाक्य डॉ०रीता देवी डॉ०सविता पटेल डॉ० राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे है।

रेडियोलॉजिस्ट के न होने से नहीं हो पाता अल्ट्रासाउंड 

कोंच- सीएचसी पर रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त होने का खामियाजा आम मरीजों को भुगतना पड़ेगा क्योंकि रेडियोलॉजिस्ट नही होने के कारण अल्ट्रासाउंड की सुविधा आम मरीजों को नही मिल पाएगी मात्र गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड सुविधा का लाभ ले पाएगी जबकि सीएचसी पर रेडियोलॉजिस्ट का पद सृजित है और पूर्व में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में डॉक्टर सुरेन्द्र यहां तैनात भी रहे है एसीएमओ अरबिंद भूषण ने बताया कि पूरे जनपद में मात्र एक रेडियोलॉजिस्ट जिला अस्पताल उरई में कार्यरत है यदि कोंच में रेडियोलॉजिस्ट का पद भर जाता है तो अल्ट्रासाउंड की सुविधा सभी प्रकार के मरीजों को मिलने लगेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow