जेई के नेतृत्व में चला विधुत चैकिंग अभियान

Sep 30, 2024 - 17:59
 0  252
जेई के नेतृत्व में चला विधुत चैकिंग अभियान

कोंच ( जालौन) राजस्व वसूली का लगातार दबाव झेल रहा बिधुत विभाग अब कर्मचारियों सहित शक्ति पर उतारू हो गया है इसी क्रम में दिन सोमवार को नगर में बिधुत विभाग के अवर अभियंता अंकित साहनी के नेतृत्व में मोहल्ला भगत सिंह नगर एवं तहसील परिषद के आसपास सगन चैकिंगअभियान चलाया गया जिसमें राजस्व वसूली तो की ही गई और अवैध कटिया धारकों को भी चिन्हित किया गया जिसको लेकर बिधुत चोरों में हड़कंप की स्थिति देखी गई जेई अंकित साहनी ने बताया लोग समय से अपना विद्युत राजस्व जमा करें जिससे उन्हें निर्वाध आपूर्ति दी जा सके और बिजली चोरी कदापि न करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही कि जाएगी इस अवसर पर उज्ज्वल तिवारी लाइनमैन गब्बर कुशवाहा सरमन कुशवाहा अभिषेक कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow