एसिड शूरवीर बालिकाओं द्वारा स्लम एरिया के बच्चो के साथ 22 से शुरू होगा फेस्टिवल
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरुद्ध सिंह की वेब सीरीज सहित अन्य फिल्में होंगी प्रदर्शित
कोंच -- जालौन। शहर सिनेमा एवं गांव कस्बे की प्रतिभाओं को मंच देने कोंच को वैश्विक पटल पर लाने जैसे विभिन्न उद्देश्यों के साथ कोविड जैसी नकारात्मक हालातों में शुरू हुये कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चतुर्थ अध्याय का आयोजन 22 से 24 सितम्बर तक होगा।
फेस्टिवल संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि चतुर्थ कोंच फिल्म फेस्टिवल का तीन दिवसीय आयोजन 22 से 24 सितंबर 2023 को तहसील परिसर के समीप स्थित महाराजा अग्रसेन विवाह घर में सम्पन्न किया जायेगा। फेस्टिवल का शुभारंभ एसिड पीड़ित बालिकायें करेगी जबकि शुभारम्भ प्रस्तुति स्लम एरिया के बच्चो द्वारा होगी। इसके साथ ही समाज के अनछुए तबके को भी मंच प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि एनकाउंटर स्पेशलिष्ट अनिरुद्ध सिंह की वेब सीरीज द रेड लेंड वेब सीरीज के साथ फिल्मों के प्रदर्शन का शुभारम्भ किया जायेगा और देश विदेश से आई फिल्मों में चयनित फिल्मे फेस्टिवल में प्रदर्शित की जायेगी।
पारस ने बताया कि 22 सितम्बर को शुभारम्भ सत्र एवं फिल्मों का प्रदर्शन होने के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वही शाम 5 बजे नगर के लिए योगदान देने वाली ज्ञात अज्ञात विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये उन्हें स्थानीय सरोजनी नायडू पार्क मे याद किया जायेगा। 23 सितम्बर को सुबह आठ बजे नगर के चयनित स्कूलों मे नशा मुक्ति पर शपथ कार्यक्रम आयोजित होगा इसके साथ ही विद्यालयों मे प्रतियोगिताये आयोजित की जायेगी जिनमे चौपाई प्रतियोगिता प्रश्नमंच प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता स्वरचित कविता प्रतियोगिता लोकगीत गायन प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता महेंदी प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग एवं नाटक/एकांकी प्रतियोगिता भी शामिल है।
इसी दिन संवाद एवं कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे विभिन्न विभूतियों द्वारा युवाओं से संवाद स्थापित किया जाएगा उसके बाद दोपहर एक बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे और संध्या समय गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 24 सितम्बर को ब्यूटीशियन अंशू सोनी के निर्देशन मे मेकअप सेमिनार किया जायेगा इसके बाद दोपहर एक बजे से महिलाओ को समर्पित कार्यक्रम होंगे और संध्याकाल कवि सम्मेलन आयोजित होगा।
What's Your Reaction?