अधिवक्ता ने लेखपाल की कारगुजारी से परेशान होकर समाधान अधिकारी से मांगा न्याय
कोंच (जालौन) आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दिन शनिवार को अधिवक्ता अमित श्रीबास्तव ने प्रभारी अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि मैने एक बाद अपने पक्षकार का न्यायालय उपजिलाधिकारी के यहां दायर किया था जिसमें उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार से आख्या मांगी जिस पर तहसीलदार ने हल्का लेखपाल चंदन शिवहरे से रिपोर्ट मांगी लेकिन लेखपाल 320 दिन से अधिक समय तक अपने पास पत्रावली रखे रहा और रिपोर्ट नहीं लगा रहा है वहीं गाटा संख्या 48 रकवा 2.290 हे. मौजा पिरोना का इंद्राज भी नहीं कर रहा है और राजस्व परिषद को ठेंगा दिखाते हुए अपने को एस डी एम का भाई कह रहा है कि मेरी कुर्सी एस डी एम के बराबर पड़ी है और तुम्हें जो दिखाई दे वह कर लो अधिवक्ता अमित श्रीबास्तव ने प्रभारी अधिकारी से शिकायत दर्ज कर लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?