विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण में बंद मिले आंगनबाड़ी केन्द्र
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन)। ग्राम गोहनी, भंगा, इकहरा, चाकी विकास खण्ड माधौगढ एवं शेरपुरा, औरेखी विकास खण्ड जालौन में संचालित 13 आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र संचालन में पायी गयी कमियों, कर्मियों की अनुपस्थिति एवं लापरवाही के दृष्टिगत 10 आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं 08 सहायिकाओं का मानदेय रोका गया है तथा सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं क्षेत्रीय मुख्य सेविकाओं को केन्द्रों का संचालन नियमानुसार न होने केन्द्र बन्द पाये जाने तथा बच्चों की उपस्थिति कम होने के कारण चेतावनी दी गयी है, सुधार न होने पर वेतन रोक दिया जायेगा।
ग्राम गोहनी के प्राथमिक विद्यालय में संचालित एक केन्द्र खुला पाया गया। आंगनवाडी कार्यकत्री श्रीमती शीला देवी एवं सहायिका श्रीमती कौशिल्या बच्चों के साथ उपस्थित थी। आंगनवाडी केन्द्र भंगा के विद्यालय में विभागीय भवन में संचालित दो केन्द्र बन्द पाये गये, आंगनाडी कार्यकत्री श्रीमती राजकुमारी एवं दूसरे केन्द्र की प्रभारी सहायिका श्रीमती कल्पना अनुपस्थित थी, प्राथमिक विद्यालय इकहरा के विभागीय भवन में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द पाया गया जिसमें कार्यरत आॅगनवाडी कार्यकत्री,
सहायिका भाग्यवती एवं सीमा देवी अनुपस्थित पायी गयी। आंगनवाडी केन्द्र चाकी के सभी चारों केन्द्र बन्द पाये गये है जिसके कारण आॅगनवाडी कार्यकत्री कुसुम गुप्ता,अरूणा पाण्डेय,दुर्गा देवी एवं सहायिका ममता देवी केशकली, रजनी का मानदेय रोका गया है। विकास खण्ड जालौन के आॅगनवाडी केन्द्र शेरपुरा एवं औरखी के केन्द्र बन्द पाये जाने पर आॅगनवाडी कार्यकत्री, सहायिका प्रतिभा, कुसुम, माया,उर्मिला,श्री कुवॅर,अतरकुॅवर का भी मानदेय रोका गया है। निरीक्षण में बन्द पाये गये सभी आंगनवाडी केन्द्रों की आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का मानदेय रोककर स्पष्टीकरण मांगा गया है, स्पष्टीकरण सन्तोषजनक न मिलने पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी
निरीक्षण के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर विभागीय ड्रेस में उपस्थित होकर नियमानुसार केन्द्र का संचालन करें, शासन की प्राथमिकता में हाॅटकुक्ड फूड योजना का संचालन करें तथा विभागीय योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दिया जाये। पोषण अभियान के अन्तर्गत नियमानुसार गतिविधियों का आयोजन कराया जाये तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर लाये व उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुये चिन्हित सैम श्रेणी के बच्चों को ई-कवच पर फीड कराया जाये। पोषण ट्रैकर पर समस्त फीडिंग प्रतिमाह ससमय पूर्ण करायी जाये। केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम होने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि 03 से 06 वर्ष आयु के पंजीकृत सभी बच्चों को प्रतिदिन केन्द्र पर उपस्थित होने हेतु आवश्यक गतिविधियां आयोजित करायी जाये। भविष्य में यदि केन्द्र पर बच्चों की संख्या/ उपस्थिति में सुधार नहीं होता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
What's Your Reaction?