अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई कुएं में छलांग, हुई मौत

Oct 16, 2024 - 07:54
 0  398
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई कुएं में छलांग, हुई मौत

 ब्यूरो के 0 के श्रीवास्तव जालौन 

एट जालौन  जनपद जालौन के एट कोतवाली अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा पचोखरा में अज्ञात करणो के चलते युवक ने कुएं में छलाग लगा दी कुएं में गिरते ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजीत पुत्र हरपाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम पचोखरा थाना एट जनपद जालौन ने करीब 10:00 बजे गांव के समीप कारस देव बाबा मंदिर के सामने बने कुएं पर गया था जहां उसकी आस्कमिक कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई ज्ञात हो जिसकी सूचना ग्रामवासी एवं परिजनों ने स्थानीय थाना कोतवाली एट में सूचना दी सूचना पाते ही तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पंचनामा क़र पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया /ज्ञात हो मृतक सुरजीत घर वालों से मोटरसाइकिल दिलाने की मांग कर रहा था

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow