नकली सीमेंट के कारण गिरी बीम , कारीगर की स्थिति नाजुक
कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम चमरुआ निवासी शकंर दयाल पुत्र कलू ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैने अपने मकान निर्माण करवाने के लिए डायमंड गोल्ड नाम की सीमेंट सामी स्थित ट्रांसपोर्ट बिक्रेता करन वीर सिंह से ली थी जिन्होंने सीमेंट देते समय बेहतर क्वालिटी का वादा किया था जिसे मैने निर्माण कार्य मे प्रयोग करते हुए बीम डलवा दी घटना दिनांक 16 अक्टूबर की है जब बीम को 15 दिन हो गए तो लेवर ने जैसे ही बीम खोली तो वह भरभराकर कारीगर के ऊपर गिर पड़ी जिससे व गम्भीर रूप से घायल हो गया उसका इलाज ट्रामा सेंटर ग्वालियर में चल रहा है जिसके इलाज में मेरा काफी रुपया लग चुका है शंकर दयाल ने एस डी एम से सीमेंट बिक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है।
What's Your Reaction?