सखी वन स्टाँप सेंटर का डीएम व एसपी ने किया संयुक्त रूप से निरीक्षण

Oct 27, 2024 - 07:47
 0  80
सखी वन स्टाँप सेंटर का डीएम व एसपी ने किया संयुक्त रूप से निरीक्षण

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही सीसीटीवी कैमरे से की जा रही निगरानी को भी देखा आवश्यकता अनुसार सीसीटीवी कैमरा और लगाए जाएं। निरीक्षण के दौरान वन स्टाफ सेंटर में तीन बालक दो बालिकाऐं एवं महिला आवासित पायी गई इन पीड़ित महिलाओं व बालक बालिकाओं से जिलाधिकारी ने वार्ता की गई तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन को निर्देशित किया कि इन महिलाओं की बेहतर काउंसलिंग कर पारिवारिक पुनर्वासन का प्रयास करें ताकि यह समाज के मुख्य धरा से जुड़ सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की सर्दी के मौसम की तैयारी कर ली जाए ताकि केंद्र पर आने वाली पीड़ित महिलाओं को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। सुरक्षा के दृष्टिगत वहां पर तैनात महिला पुलिस कार्मिकों को पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि कोई भी बाहरी तत्व आसपास न आने पाएं इसकी निगरानी करें तथा चौकस रहकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें। जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर के प्रथम स्थल पर संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन का भी निरीक्षण किया तथा जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि ऊपर बाउंड्री वॉल तथा शौचालय के निर्माण हेतु आंकणन तैयार कर प्रस्तुत करें तथा विभाग को भिजवाएं ताकि बजट प्राप्त होते हीं ऊपरी तल पर निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके।

निरीक्षण के दौरान सखी वन स्टाफ केंद्र की केंद्र प्रबंधक अंजना, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीणा, एमटीएस जितेंद्र तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रतीक्षा सिंह, प्रिंसी तिवारी, आदर्श खरे व अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow