उपजिलाधिकारी ने अपनी देखरेख में बटवाई बीज किटे
कोंच (जालौन) -राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसानों को मसूर का निःशुल्क बीज दिया जा रहा है 8 किलो की बीज की बोरी एक बीघा भूमि के लिए पर्याप्त है जिसे पाने के लिए किसानों की भारी भीड़ बीज गोदाम पर उमड़ पड़ी जिससे वहां अफरा तफरी की स्थिति मच गई एसडीएम ने वहां पहुँचकर स्थिति को संभाला और किसानों को बीज वितरित किया।
राजकीय बीज भंडार पर सरकार की ओर से 8 किलो मसूर की बोरी किसानों को निःशुल्क बांटी जा रही है यह बीज उन्नति किस्म का है सरकार की मंसा है कि किसान इस बीज का उपयोग एक बीघा भूमि में करके देखे अच्छी पैदावार होने की स्थिति में वह अधिक भूमि में मसूर की उपज करे जिससे उनकी आये दो गुनी हो जाएगी बीज गोदाम पर फ्री बीज बटने की जानकारी होने पर सैकड़ो किसान बुधवार को किसान बीज गोदाम पर उमड़ पड़े जिससे वहां अफरा तफरी मच गई सूचना लगते ही एसडीएम ज्योति सिंह वहां पहुची और किसानों से बात कर उन्हें समझाया बाद में उन्होंने किसानों को निःशुल्क बीज की बोरी वितरित की इस मौके पर बीज गोदाम प्रभारी राम प्रकाश सेन ने बताया कि 8 किलो मसूर की बोरी किसानों को निशुल्क दी जा रही है जिससे वह एक बीघा भूमि में बीज बोकर मसूर की उपज की पैदावार का आंकलन कर सके उन्होंने कहा कि बीज गोदाम पर उन्नति किस्म का गेंहू,जो,और लाही का बीज उपलब्ध हों किसान आवश्यकता अनुसार बीज ले सकते है।
What's Your Reaction?