जिलाधिकारी के आदेश पर लगे ब्लॉक परिसर में सीसीटीवी कैमरे
कोंच (जालौन) -विकास खण्ड परिसर में दो दिन पूर्व आवासीय कार्यालय में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे लगवा दिये गये है अभी तक इस सरकारी इमारत में एक भी सीसीटीवी कैमरा नही लगा था जिससे आगजनी और तोड़फोड़ की घटना में पुलिस के लिए सबूत जुटाना मुश्किल हो रहा था।
बीते बुधबार की रात को अराजकतत्वों ने विकास खण्ड कार्यालय में घुसकर कर ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में तोड़फोड़ और आग लगा दी थी हालांकि इस कार्यालय में सिर्फ ब्लॉक प्रमुख के बैठने का स्थान था कोई फाइल और दस्तावेज नही रखे थे आग से आधा दर्जन कुर्सियों की सीटें जल गई और कमरे में लगी खिड़कियों के शीशे टूट गए थे खण्ड विकास अधिकारी मानु लाल यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपितो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था लेकिन आवासीय परिषर और कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे नही लगे होने के कारण पुलिस को साक्ष्य जुटाने के कठिनाई हो रही थी जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय एसपी डॉ० दुर्गेश कुमार ने घटना की रात को ही घटना स्थल का दौरा किया तो सीसीटीवी कैमरे लगे न होने पर नाराजगी जताई थी उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए थे कि सीसीटीवी कैमरे सोलर बाले लगवा दिए जाएं जिसके बाद बीडीओ ने शुक्रवार को आवासीय परिषर और कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए उन्होंने बताया कि पूरे परिषर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिये गये है।
What's Your Reaction?