अस्पताल में नवजात की मौत पर उप जिलाधिकारी ने नर्सो से मांगा स्पष्टीकरण

Nov 9, 2024 - 08:17
 0  175
अस्पताल में नवजात की मौत पर उप जिलाधिकारी ने नर्सो से मांगा स्पष्टीकरण

कोंच (जालौन) -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के दौरान स्टाफ नर्सो द्वारा की गेई लापरवाही एवं पैसे मांगने के आरोपों के एसडीएम द्वारा की गई जांच के बाद चिकित्साधीक्षक ने दो स्टाफ नर्सों से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

गौरतलब हो कि सीएचसी पर गुरुबार को ग्राम बरोदा कला निबासी महिला खुशबू देवी के प्रसव के दौरान नवजात की मृत्यु हो गयी थी जिसके बाद महिला के परिजनों ने प्रसव कराने बाली दो स्टाफ नर्स पर पैसे मांगने और प्रसव कराने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए एसडीएम ज्योति सिंह से शिकायत की थी एसडीएम ने मौके पर जाकर महिला और उनके परिजनों से बात की उन्होंने स्टाफ नर्स और कर्मचारियों से भी सत्यता जानी महिला चिकित्सक की अनुपस्थिति के बारे में भी एसडीएम ने चिकित्सधीक्षक से जानकारी ली जांच के दौरान महिला के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप में सत्यता दिखी उन्होंने चिकित्सधीक्षक को लापरवाही बरतने बाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा जिसके बाद शुक्रवार को सीएचसी के चिकित्साधीक्षक अनिल कुमार शाक्य ने बताया कि दो स्टाफ नर्स को नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है नही बख्से जायेगे लापरवाही करने बाले आरोपित।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow