मकर संक्रांति के शुभअवसर पर खिचड़ी वितरण, कम्बल, शांल के साथ साफा उढाकर किया गया क्षेत्रीय लोगों का सम्मान
वीरेंद्र सिंह सेंगर
जुहीखा औरैया। जनपद के बीहड़ी क्षेत्र के ग्राम बरबटपुर में आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रधान प्रतिनिधि गोपाल सिंह सेंगर के द्वारा खिचड़ी वितरण के साथ कंबल वितरित कर संभ्रांत लोगों का पगड़ी और शांल उढाकर सम्मान किया गया।
बताते चलें कि मकर संक्रांति के शुभअवसर पर आज जनपद के सुदूरवर्ती बीहड़ी क्षेत्र के ग्राम बरबटपुर में खिचड़ी वितरण के साथ साथ गरीब असहाय और विकलांग लोगों को कंबल वितरित किए गए जिसका आयोजन ग्राम बरबटपुर निवासी गोपाल सेंगर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विश्वजीत प्रताप सिंह "सोनू" सेंगर जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीतमल रहे जहां उनके द्वारा समारोह में उपस्थित तमाम क्षेत्रीय गणमान्य लोगों को कंबल और शांल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया वहीं आयोजन के मुख्य अतिथि को गोपाल सेंगर द्वारा प्रतीक चिन्ह गदा भेंटकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि गोपाल सेंगर क्षेत्र के प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने क्षेत्र में कार्य करते रहते हैं जिसके तहत आज उन्होंने अपने क्षेत्र की सभी पंचायत के पूर्व प्रधान से लेकर वर्तमान प्रधान एवं विकलांग असहाय और गरीब लोगों का इस शीत ऋतु में कंबल, शांल के साथ सम्मान देकर लोगों को भीषण शीतलहर में बहुत बड़ा योगदान प्रदान किया है, जिसके लिए संपूर्ण क्षेत्र में उनकी मदद की चर्चा हो रही है जिसमें लगभग 150 कंबल, 250 शांल और 200 पगड़ी के साथ सहर्ष सम्मानित किया गया जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने गोपाल सेंगर की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि आपने लगता है कुबेर का खजाना ही खोल दिया है, तथा पुराने कुएं की मरम्मत हेतु कहे जाने पर उन्होंने उसका जीर्णोध्दार कराने के लिए पूरा सहयोग करने का भी वचन दिया और मंदिर की रंगाई त।पुताई के लिए सहयोग प्रदान किया, ज्ञात हो कि सोनू सेंगर भी अपने जनपद में गरीब, असहाय लोगों की मदद करने में हमेशा तत्पर रहते हैं यही कारण है कि वह अपने जनपद में लोगों की खास पहचान बने हुए हैं, उनके साथ ग्राम प्रधान राम प्रकाश निषाद, होरी लाल दुबे, राजपाल सिंह सेंगर, कल्लू दुबे के अलावा जनपद और क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे कुशल संचालन रांती दुबे ने किया।
What's Your Reaction?