चंबल वैली पंचनद धाम क्षेत्र में प्रकृति ने बिखेरी अलौकिक छटा, पत्रकार के कैमरे में क़ैद हुए नजारे
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया:- जनपद में ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश में एकमात्र धार्मिक, पौराणिक, ऐतिहासिक महत्व रखने वाले पांच नदियों यमुना, चंबल, सिंध, पहूज और कुंवारी के पवित्र संगम पंचनद धाम क्षेत्र में आज देर शाम आकाश में प्रकृति द्वारा पल पल रंग बदलते हुए अद्भुत,अलौकिक और अनूठे नज़ारे दिखाए जिन्हें अचानक देखकर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर द्वारा अपने कैमरे में क़ैद किया गया।
बताते चलें कि इस क्षेत्र में पांच नदियों के संगम के कारण चंबल की घाटियों के साथ साथ यहां डाल्फिंस,मगरमच्छ,घड़ियाल, कछुए, मछलियों के अलावा प्रवासी पक्षियों के कलरव और अठखेलियों से एक अद्भुत छटा देखने को मिलती है लेकिन आज शाम यहां कुदरत ने अचानक हल्की-हल्की फुहार, बादलों और सूर्य प्रकाश के मंगल मिलन से बादलों में अनेकानेक रंग बदलते हुए अद्भुत अलौकिक दृश्य दिखाई देने लगे जिन्हें क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर ने अपने कैमरे में कैद किया।
ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में धार्मिक पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ हर समय कभी बाढ़ तो कभी प्रवासी पक्षियों के कल कलरव और कभी घड़ियाल डाल्फिंस मगरमच्छ (वर्ल्ड सैंचुरी) के कारण हमेशा इसी प्रकार के नज़ारे दिखाई देते हैं जिसकी वजह से सैलानी यहां आने के लिए लालायित रहते हैं, इसलिए सरकार को अतिशीघ्र पंचनद धाम क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित कर विकास के पंख लगाने का कार्य अतिशीघ्र ध्यान देना चाहिए जिससे इस पूर्व से अति पिछड़े क्षेत्र को एक नया आयाम मिल सके और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।
What's Your Reaction?