बौद्ध धर्म चेतना प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन महन्त भगवत विशाल इंटर कॉलेज कदौरा में बौद्ध धर्म चेतना प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रशिक्षण हेतु ताज नगरी आगरा से पधारे हुए प्रसिद्ध भंते डॉ अमर ज्योति सिंह हुए कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह द्वारा मुख्य बौद्ध धर्म प्रशिक्षक डॉ अमर ज्योति सिंह सुंदर सिंह शास्त्री 'सुगत 'ARP' डॉ विजय लक्ष्मी साहू एवं रेनू प्रवेश वर्मा के साथ गौतम बुद्ध की प्रतिमा एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित पुष्पांजलि एवं मोमबत्ती जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मान प्रस्तुत किया डॉ अमरजीत सिंह द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षकाओं को एवं विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को बौद्ध धर्म के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई प्रशिक्षण में सबसे पहले उन्होंने अंबेडकर जी का नारा याद दिलाया शिक्षित करो, संगठित रहो, संघर्ष करो और बुद्ध धर्म को बुद्धि का धर्म बताया और यह भी कहा कि हमारे देश में जितने भी नागरिक हैं सब बुद्ध के अनुयाई हैं और सभी के पास बुद्धि है जिसके पास बुद्धि नहीं है वह बुद्ध धर्म का अनुयाई नहीं है देश में ऐसा कोई नागरिक नहीं है जिसके पास बुद्धि ना हो इसलिए सभी को बुद्ध के धम्म पथ पर चलना चाहिए और बुद्ध के रास्ते पर चलकर अपने चरित्र को निर्मल करके भवा़गचितत होकर के अपनी मंजिल की ओर बढ़ना चाहिए सुंदर सिंह शास्त्री जी द्वारा बुद्ध धर्म को बुद्धि का धर्म बताते हुए बताया कि कौन सा काम कठिन है जग माही इसलिए सभी लोग अपने लक्ष्य को निर्धारित करें ऐसा कोई दुनिया में काम नहीं है जो पूरा नहीं हो सकता सभी लोग अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आगे बढ़े इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह द्वारा अपने व्याख्यान में कहा गया कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने सभी के लिए कानून बनाया सभी जातियों के लिए सभी धर्म के लिए जीव जंतुओं के लिए पेड़ पौधों के लिए जानवरों के लिए फिर भी लोग उनको एक समुचित समुदाय का मानते हैं उसी क्रम में उन्होंने अपने शब्दों में अंतिम लाइन प्रस्तुत करते हुए कहा कि लाखों सदमे ढेरों गम फिर भी नहीं है आंखें नम एक मुद्दत से हम रोए नहीं क्या इतने पत्थर हो गए हम इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक अनीस वेग मुख्य अनुशासन अधिकारी पृथ्वीपाल अहिरवार मनोज कुमार वर्मा ग्रह परीक्षा प्रभारी विवेक कुमार शिव कुमार बृजेंद्र कुमार भगवानदीन योगेश कुमार पवन कुमार राकेश कुमार सुंदर सिंह शास्त्री सुगत विजयलक्ष्मी साहू रेनू प्रवेश वर्मा अनमोल साहू बलराम सिंह शिक्षक अमित कंचन वसीम खान योगेंद्र कुमार राजेश कुमार अर्जुन सिंह जगदीश कैलाश अंकित कुमार राधा कृष्ण रजनी श्रेष्ठा बाथम मनीष गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी रसोईया उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?