जीआईसी कॉलेज के प्रांगण में मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) बंगरा राजकीय इंटर कालेज के परिसर में 28 वर्षीय युवक शव पड़ा मिला जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसकी पहचान रेढर थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ेरना निवासी के रूप में की गयी।मृतक के शव के पास उसकी बाइक, चश्मा तथा गले की चैन पड़ी मिली। पुलिस मामला प्रेमप्रसंग का मानकर चल रही है।फिलहाल मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बंगरा के राजकीय इंटर कालेज में परिसर में थाना रेढ़र के ग्राम गड़ेरना निवासी गौरव तिवारी 28 वर्ष पुत्र रामदत्त तिवारी का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया।युवक की हत्या का मामला प्रेमप्रसंग या फिर रंजिश से जुड़ा माना जा होना पुलिस मानकर चल रही है।सूचना मिलते मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने गहन जांच पड़ताल शुरू करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
What's Your Reaction?