बाइक की टक्कर से पानी पुरी बेचने बाले युवक की मौत

व्यूरो के के श्रीवास्तव
कोंच:जालौन: ग्राम घुसिया निवासी 28 वर्षीय देवेंद्र उर्फ बड़े प्रजापति ग्राम चंदुर्रा में चाट का ठेला लगाया करता था। सोमवार को भी वह चाट बेचने के लिए हाथ ठेले पर रखकर ग्राम चंदुर्रा गया हुआ था। शाम को जब वह चाट बेचकर अपने घर वापस लौट रहा था तभी घुसिया और चंदुर्रा के बीच तेज गति से आ रहे एक बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक का चालक बाइक को वहीं छोड़कर भाग गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय का कहना है मृतक के पिता डालचंद की तहरीर पर पुलिस ने बाइक के अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
What's Your Reaction?






