समाजसेवी मानसिंह राजा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

कोंच (जालौन) धनौराजा (भेड़) निवासी समाजसेवी मानसिंह पटेल राजा का आज रात आकस्मिक निधन हो गया जैसे ही क्षेत्र के लोगो को खबर मिली लोगो के आने का ताँता लग गया आज उनके पैतृक गाँव में हज़ारो लोगो की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया वो अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये है उनके परिवार में भाई हरी सिंह, राजा भैया, पुत्र प्रदीप पटेल अध्यापक भतीजे भानु प्रताप(छुन्ना), राम प्रताप, विश्वनाथ एवं नाती तनय पटेल, गोपाल जी, अभय प्रताप, वेद पटेल आदि लोग है मानसिंह मूल रूप से किशुनपुरा गाँव के निवासी थे
What's Your Reaction?






