उप जिलाधिकारी एवं सीओ ने सरकारी अमले के साथ परखी यज्ञ की व्यवस्थाएं

Nov 21, 2024 - 07:04
Nov 21, 2024 - 07:36
 0  104
उप जिलाधिकारी एवं सीओ ने सरकारी अमले के साथ परखी यज्ञ की व्यवस्थाएं

कोंच (जालौन)- विकास खण्ड नदीगांव के ग्राम रबा में आयोजित होने बाले रहे श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा को लेकर एसडीएम ने मनोरंजन पुलिस,विधुत,समाज कल्याण,एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तो वहां कमियां मिलने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर तुंरन्त यबस्थाए दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

आगामी 26 नबम्बर से ग्राम रबा में आयोजित होने दस दिवसीय श्री राम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा को लेकर एसडीएम ज्योति सिंह ने वहां पहुँची और चल रही ब्यबस्थाओ को देखा तो उन्हें मेला मैदान में लगने बाले झूलों को लेकर ब्यबस्था ठीक नही थी तो जिसके लेकर उन्होंने मेला संचालक एवं मनोरंजन अधिकारी को निर्देश दिए तथा प्रवेश एवं निकास द्वारा को ठीक किये जाने की बात कही यज्ञ पंडाल के अग्निशमन यंत्रों एवं टैंकर नही थे जिसको लेकर एफएसओ चंद्रशेखर यादव से कहा कि टैंकर पानी व अग्निशमक यंत्रों की ब्यबस्था कराए एवं संयोजक एलएमसी प्रतिनिधि आरपी निरजंन ने स्थल पर बालू आदि की बात कही विधुत विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए वहां जो केविल पड़ी है उसकी टैपिंग आदि ब्यबस्था दुरुस्त रखे वही सीएचसी के अधीक्षक अनिल शाक्य से अपनी एक टीम लगाने की बात कही एसडीएम ने बताया कि आयोजन काफी बड़ा है सभी ब्यबस्थाओ पर नजर रखी जा रही है कही कोई कमी न हो उसके लिए पीडब्ल्यूडी, जल निगम ,नगर पालिका सहित एक दर्जन से अधिक विभागों के अधिकारियों के साथ यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया गया कमी मिलने पर सम्बंधितो को निर्देश दिए इस दौरान सीओ अर्चना सिंह,प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र पटेल कोतवाल अरुण कुमार राय मतलूब हुसैन अचंल गुप्ता अंकित पांडेय बीडीओ गणेश प्रसाद सचिव गंधर्भ सिंह सतेंद्र गुर्जर दिक्कू सिंह अजय पटेल सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow