मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 54 रोगियों का उपचार हुआ

Nov 24, 2024 - 19:37
 0  34
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 54 रोगियों का उपचार हुआ

ज़िला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन।  रविवार को नगरीय स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा कालपी में चिकित्साधिकारी डॉ सोनू गौतम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।इस मौके पर चिकित्सकीय टीम के द्वारा 54 मरीजों का उपचार किया गया। कर्मचारियों ने नागरिकों को ठंडक के मौसम में बदलाव होने पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई।

चिकित्सालय परिसर में आयोजित साप्ताहिक मेले में पुरुष मरीजों की संख्या 24, महिलाओं 19 तथा 11 बीमार बच्चों का उपचार किया गया। अस्पताल में मरीजों को जागरुक करते हुए चीफ़ फार्मासिस्ट राकेश बघेल ने कहा कि बदलते मौसम में सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है ।उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की बीमारी होने पर चिकित्सकों की सलाह पर इलाज करायें। उन्होने बताया कि मेले में सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा जनता को उपलब्ध कराई जाती है। मेले में मरीजों के हीमोग्लोबिन, बीपी आदि का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेले में नीरज पाल, शालिनी बाजपेई, लैब टेक्नीशियन हिमांशु, ममता वर्मा आदि कर्मचारी शामिल रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता,चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विशाल सचान, डॉक्टर शेख शहरयार तथा डॉक्टर गोपाल जी के द्वारा शिविर का निरीक्षण करके जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया के प्रत्येक रविवार को शासन की नीतियों के तहत मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है।

 फोटो - मेले में मरीजों का इलाज करते चिकित्सकीय कर्मचारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow