मधुरम पैलेस में श्री रामचंद्र जन जागृति मौन साधना का हुआ आयोजन
के के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख जालौन
एट ( जालौन ) बताते चलें मधुरम पैलेस में जन जागृति कार्यक्रम के अंतर्गत गजेंद्र गौतम ने ध्यान के बारे में सभी को समझाया ( जागरूक किया ) हर दिल ध्यान,हर दिन ध्यान के पहले परम पूज्य बाबूजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फूल चढ़ा कर सभी ने नमन किया व रुचि वर्धन मिश्रा भोपाल के द्वारा मौन साधना 6 बजे से 7:00 तक की गईं इसके उपरांत मौन साधना संपन्न हुई फिर क्या फल मिठाई वितरण कर सब को सम्मानित किया गया ज्ञात हो एट के अंतर्गत मधुराम पैलेस में क्षेत्र वासी व नगर पंचायत निवासियों मे मुख्य रूप से इस मौके पर स्वदेश शर्मा जी उनके सहयोगी शामिल हुए शंभू दयाल जी, एसके मिश्रा, एसपी सिंह, एमके सिंह, जमुना प्रसाद रामनारायण, प्रशिक्षक शैलेंद्र नाथ , दीपक तपा, देवेंद्र नवीन गुप्ता, बृज किशोर यादव, सत्य प्रकाश गुप्ता, आकाश चौधरी, पुष्पेंद्र जमरोही, भारत सिंह सिया मास्टर साहब, वं सीता शरण वकील साहब , सौरभ , मनोज , मनीराम , बाबूजी , नारायण दास अयोध्या प्रसाद,भगवती शरण गुप्ता आदि दर्जनो लोग मौजूद रहे
What's Your Reaction?