पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता 2024 का हुआ समापन
के के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख जालौन
उरई जालौन माननीय पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, झांसी श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद जालौन की मेजबानी में आयोजित 27 वीं अंतर जनपदीय पुलिस जूडो कलस्टर (जूडो, कराटे, ताइक्वान्डो, वुशू एवं पेंचक सिलॉट) (महिला/ पुरूष) प्रतियोगिता 2024 का समापन किया गया । ज्ञात हो जनपद जालौन के रिजर्व पुलिस लाईन उरई में दिनांक 22.11.2024 से दिनांक 24.11.2024 तक तीन दिवसीय उपरोक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर जोन कानपुर की जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फतेहगढ औरैया, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर की सभी कुल 9 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उपरोक्त प्रतियोगिता का समापन आज दिनांक 24.11.2024 को मुख्य अथिति श्रीमान पुलिस उपमानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी श्री कलानिधि नैथानी द्वारा किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम रही जालौन पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र, शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया तथा सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
सम्पूर्ण प्रतियोगिता के फाइनल विजेता जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष) में जनपद जालौन टीम प्रथम रही ।
ताइक्वांडो* प्रतियोगिता में जनपद जालौन*विजेता/चल वैजन्ती व जनपद कानपुर नगर उप विजेता रही ।
कराटे प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर विजेता/ चल वैजन्ती व जनपद जालौन उप विजेता रही ।
वुशू प्रतियोगिता में जनपद जालौन विजेता/ चल वैजन्ती व जनपद कानपुर नगर उप विजेता रही ।
पेंचक सिलॉट प्रतियोगिता में जनपद जालौन विजेता/ चल वैजन्ती व जनपद कानपुर नगर उप विजेता रही ।
जूडो प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर विजेता/ चल वैजन्ती व जनपद जालौन उप विजेता रही । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन श्री दुर्गेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक जालौन, क्षेत्राधिकारी लाईन, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधि०/कर्मचारीगण तथा समस्त टीमों के कोच और खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?