द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडे का हुआ शुभारम्भ
ब्यूरो रिपोर्ट जालौन
उरई जालौन शासन के पत्र दिनांक 05 दिसम्बर 2023 एवं प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र दिनांक 11 सितम्बर, 2023 द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज ‘‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत द्वितीय दिवस में परिवहन विभाग द्वारा जनपद के सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार वाहन के माध्यम से एवं परिवहन कार्यालय में लगे एल0ई0डी0 डिस्प्ले के माध्यम से आमजनमानस को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी वीडियो दिखाकर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गयी व सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के विषय में भी सचेत किया गया।उक्त कार्यक्रम में सौरभ कुमार सम्भागीय परिवहन अधिकारी, राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, जीवन कुमार सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), सिपाही लाल प्रधान सहायक, विमलेश द्विवेदी वरिष्ठ सहायक प्रवर्तन शाखा, अजय कुमार गौतम वरिष्ठ सहायक, जितेन्द्र कुमार वरिष्ठ सहायक, अजय वर्मा कनिष्ठ सहायक, मुलायम सिंह यादव कनिष्ठ सहायक, सुरेन्द्र कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक आदि सहित भारी संख्या में आमजनमानस भी उपस्थित रहे।
सौरभ कुमार सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा कार्यालय में उपस्थित सभी व्यक्तियों का अभिवादन किया व सुरक्षित परिवहन के बारे में जागरुक किया गया तथा आमजन से अपील की गयी कि वे हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाये व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुर्घटना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारी न ढोये। अन्त में भारी संख्या में उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई व कार्यक्रम का समापन किया गया।
What's Your Reaction?