दर्जनभर तटवर्ती ग्रामों में अधिकारियों ने किया दौरा, परखी व्यवस्थाये
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी यमुना तथा बेतवा नदी की संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए नवलपुर तहसीलदार शेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारी की टीम के द्वारा तटवर्ती ग्रामों में सर्वे करते पुख्ता इंतजाम किए गए हैं शनिवार को जानकारी देते हुए नवाब तो तहसीलदार शेर बहादुर सिंह ने बताया कि तहसील भवन में स्थापित बा कंट्रोल रूम का नंबर 9454 41 6362 है किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी दी जा सकती है इससे पहले तहसीलदार के नेतृत्व में यमुना नदी के किनारे बसे ग्रामों जहरखंड न रिहान पढ़ रही पढ़ रही मगरोल शेखपुरा घोड़ा घोड़ा घास मणिपुर मदारपुर शेखपुरा समेत दर्जनभर ग्रामों का निरीक्षण किया गया है के अलावा बाढ़ राहत चौकियों की व्यवस्था भी कराई गई है बाढ़ से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन तथा राजस्व विभाग के द्वारा तटवर्ती ग्रामों में पुख्ता इंतजाम रखे जाएंगे मालूम हो कि पिछले 2 वर्षों के दौरान यमुना तथा बेतवा नदी की बाढ़ आने से दर्जन भर ग्रामों में पानी भर जाने से जन्मदिन की हालत हो गई थी लेकिन इस बार विश्वास बहुत ही सच है फोटो जानकारी देते तहसीलदार शेर बहादुर सिंह
What's Your Reaction?