बस स्टैंड पर खुले में चल रही मुर्गा मीट की दुकान,NGT नियमों का हो रहा उल्लंघन

Dec 12, 2024 - 08:26
 0  49
बस स्टैंड पर खुले में चल रही मुर्गा मीट की दुकान,NGT नियमों का हो रहा उल्लंघन

अमित गुप्ता 

कदौरा( जालौन )

कदौरा/जालौन स्थानीय बस स्टैंड पर खुले में चल रही मुर्गा मीट की दुकानें न केवल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं, बल्कि राहगीरों और यात्रियों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी हैं। इन दुकानों से निकलने वाली बदबू और गंदगी से लोग परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड पर लगातार गंदगी फैल रही है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। खुले में मीट की कटाई से राहगीरों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। सवारियां भी इस बदबू और अस्वच्छ माहौल से त्रस्त हैं।

NGT नियमों की हो रही अनदेखी

NGT के नियमों के अनुसार, किसी भी मीट की दुकान को खुले में संचालित नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के सख्त दिशा-निर्देश हैं। लेकिन कदौरा में इन नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

स्थानीय नागरिकों ने कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन प्रशासन इस मामले में अंजान बना हुआ है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, "यहां रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं, लेकिन बदबू और गंदगी के कारण यहां रुकना मुश्किल हो गया है। प्रशासन इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा, यह समझ से बाहर है।"

जरूरत है सख्त कार्रवाई की

जनता ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत इन दुकानों पर कार्रवाई करे और NGT नियमों के तहत इन्हें बंद कराए। साथ ही, बस स्टैंड की नियमित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित की जाए, ताकि राहगीरों और सवारियों को राहत मिल सके।

प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज स्थानीय लोग अब बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow