बड़ी धूमधाम से मनाई गई छत्रपति साहू जी महाराज की 149 वीं जयंती
कोंच(जालौन) नगर के समीपस्थ चमरसेना रोड नहर मार्ग पर स्थित पडरी कोंच विवेकानंद द ग्लोवल स्कूल में दिन रविबार को बुन्देलखण्ड कुर्मी कल्याण समिति के तत्वाधान में राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज की 149वीं जयंती का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शिवराम कैथी जिलाध्यक्ष बु.कु.समिति एवं मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण कुसमिलिया पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन व विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती रमा आर पी निरंजन सभापति आवासीय परिसर/राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन केंद्रीय अध्यक्ष बु. कु.कल्याण समिति शिवशंकर पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक न्याय एवं किसान मंच सुरेश निरंजन भैया जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भा कि यू वलराम लम्बरदार पूर्व आई ए एस शतुर्घ्न सिंह राष्ट्रीय शिक्षा विद अमित कुमार निरंजन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमन देवेंद्र निरंजन जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह निरंजन नगरी रोहित पटेल बीरेन्द्र सिंह निरंजन मंचस्थ रहे कार्यक्रम में सर्व प्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल जीजाबाई छत्रपति शिवाजी शाहू जी महाराज और सोनेलाल पटेल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान की गई इसके उपरांत आये हुए अतिथियों का बुन्देलखण्ड कुर्मी कल्याण समिति जालौन के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण एवं वैच अलंकरण कर स्वागत किया गया वहीं कार्यक्रम में बुन्देखण्ड कुर्मी कल्याण समिति जालौन के द्वारा जनप्रतिनिधि और मेधावी एवं युवा दम्पत्तियों का सम्मान किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन हुआ इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि शाहू जी महाराज मराठा के भोंसले राजवंश के राजा और कोल्हापुर की भारतीय रियासतों के महाराजा थे और उन्हें लोकतांत्रिक और सामाजिक सुधारक माना जाता था क्योंकि उन्होंने दलित एवं शोषित बर्ग के कष्ट को समझा और दलित वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व छात्रावास की सुविधा प्रदान की वहीं शासन के दौरान वाल विवाह वलूथ दारी प्रथा का भी अंत किया इतना ही नहीं 1918 में कानून बनाकर बतनदारी प्रथा का भी अंत किया और भूमि सुधार करके महारों को भूस्वामी बनाने का हक दिलाया सबसे बड़ी उपलब्धि के तहत बर्ष 1902 में जब शाहू जी महाराज इंग्लैंड गए थे तो वहीं से उन्होंने एक आदेश जारी करके कोल्हापुर के अंतर्गत शासन प्रशासन के 50 प्रतिशत पदों को पिछड़ी जातियों का लिए आरक्षित कर दिया इसी कड़ीं में मनोहर निरंजन किशुनपुरा ने एक कविता (बात हो जब भी सुशासन की तो तेरी याद आती है। गीत को अपनी मधुर आवाज में सुनाया तो उपस्थित जनसमूह मंत्र मुग्ध हो गया) इसके बाद कार्यक्रम में पूर्व आई ए एस शतुर्घ्न सिंह क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन एम एल सी श्रीमती रमा आर पी निरंजन सुरेश निरंजन भैया जी वलराम लम्बरदार राज कुमार आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम के अंत मे आयोजक मण्डल ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर राकेश कुमार निरंजन शारदा प्रसाद मुखिया विटोली देवी अरुणा सचान प्रदीप निरंजन लक्ष्मीनारायण उर्फ दद्दू पन्यारा गौरी चबोर सत्येंद्र सिंह निरंजन उर्फ शीलू पड़री ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामलला पटेल बिकास पटेल राम प्रकाश निरंजन बिजय सिंह लालजी निरंजन एट मनोहर निरंजन किशुनपुरा लाखन सिंह निरंजन चाँदनी सुनील शर्मा कार्यक्रम संयोजक राममोहन सिंह पचीपुरा सह संयोजक वीर धर्मेंद्र खनुवा मानवेन्द्र सिंह निरंजन बब्बू राजा हरगोविंद पटेल शिव प्रसाद निरंजन जितेंद्र पटेल संयोजक सत्यम पटेल सहित तमाम सजतीय बन्धु मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेम नारायण सिंह।
What's Your Reaction?