पुलिस ने एक कुंटल 35 किलो अवैध गांजे के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/ जालौन जनपद जालौन एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन कुशल निर्देशन में जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था और अपराध नियंत्रण रोकथाम जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की और वांछित अपराधी , चैकिंग, लूटेरे, वाहन चेकिंग,वाहन चोर संदिग्ध व्यक्ति एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान रात्रि में एसओजी/ सर्विलांस और कोतवाली उरई पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर विजय विक्रम पेट्रोल पंप के आगे और राठ रोड के पास से तीन अभियुक्त को एक डीसीएम में लदे हुये हार्वेस्टर के टैंक में 135 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त गण द्वारा बताया गया है कि हम लोग यह गांजा मांग के अनुसार जनपदों में बेचे जा रहे थे। 135 किलोग्राम नाजायज गंदा जिसकी कीमत बाजार में लगभग 50 लख रुपए एक आदर डीसीएम नंबरCG-10-BW-5661 1 गणेश प्रसाद राठौर पुत्र दिलदार राठौर निवासी मोहल्ला थाना पुष्पराजगढ़ जनपद अनूपपुर मध्य प्रदेश उम्र करीब 32 वर्ष 2 प्रमोद सैन पुत्र सुखलाल सैन निवासी कुसमा महाराजपुर थाना महाराजपुर जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश उम्र करीब 35 वर्ष 3 मनोज रैकवार पुत्र स्वर्गीय घनश्याम दास निवासी कुसमा महाराजपुर थाना महाराजपुर जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश उम्र करीब 36 वर्ष मु0अ0स0 845/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है प्रभारी एस ओजी सर्विलांस टीम सेल मय टीम तिवारी निरीक्षक कोतवाली उरई मय टीम।
What's Your Reaction?






