कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के देहावसान पर किया शोक सभा का आयोजन
कोंच (जालौन) देश के महानायक एशिया के महान अर्थशास्त्री भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व मनमोहन सिंह जी को आज दिनांक 28 को शाम 4 बजे नगर कांग्रेस कमेटी कोंच जालौन एवं ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी कोंच एवं इंडिया गठबंधन के साथियों द्वारा सरोजनी नायडू पार्क कोंच में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत आत्मा के शांति के लिए 2 मिनिट का मौन धारण करते हुए बाद में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए जिसमें रामकिशोर पुरोहित रज्जाक अंसारी राघवेंद्र तिवारी अध्यक्ष आजदुद्दीन सभासद रघुबीर कुशवाहा सभासद जाहिद भाई शकील मकरानी लकी दुवे गुड्डू अवस्थी सुलतान राइन रिजवान भाई सभासद शमशुद्दीन मंसूरी सभासद अनिल पटेरिया अजय बरार कलीम भाई राजू वैद्य बबलू शर्मा राजू दुवे आदि लोग शामिल थे
What's Your Reaction?