पुलिस ने चोर को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
के के श्रीवास्तव ब्यूरो
जालौन
कदौरा /जालौन कदौरा थाना में तहरीरी सूचना दी गई थी की अज्ञात चोर द्वारा वादी का ई-रिक्शा चोरी कर लिया गया है उक्त सूचना पर थाना कदौरा मु0अ0स0 196/24 धारा 303(२) BNS पंजीकृत किया गया था थाना कदौरा प्रभारी प्रभात सिंह टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,चोरी, लूट पाठ, लूटेरे वाहन चेकिंग वांछित अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी क्षेत्र गस्त के दौरान नाका तिराहा कस्बा कदौरा के पास से अभियुक्त गोविंद पुत्र स्व0 खिरवई दीन निवासी मोहल्ला धोबीपुरा कस्बा थाना कदौरा जनपद जालौन को चोरी के एक अदद ई-रिक्शा व एक अदद मोटरसाइकिल व एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।
What's Your Reaction?