बजरंग दल शौर्य सभा, एवम त्रिशूल दीक्षा का हुआ आयोजन।

Dec 31, 2024 - 07:55
 0  198
बजरंग दल शौर्य सभा, एवम त्रिशूल दीक्षा का हुआ आयोजन।

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन 

एट जालौन । एट विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) डकोर प्रखंड द्वारा नगर एट में भव्य बजरंग दल शौर्य सभा, एवम त्रिशूल दीक्षा का आयोजन सी वी एम गेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आचार्य तेजस जी ने शौर्य सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमे आजादी चरखा से नही मिली हमे आजादी देशभक्त चंद्रशेखर आजाद को गोली खाने से मिली, सरदार भगत सिंह को फसी पर जुलने पर मिली है, जब भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल अपनी भुजाओं में तलवार लेकर खड़ा होता है तो वह अपने प्राणों की परवाह किए बिना हिंदू माताओं बहिनों, गौ माता के लिए अपने जीवन की आहुति डालने के लिए खड़ा हो जाता है, इनकी हिफाजत के लिए मौत से लड़ना बाला बजरंग दल का कार्यकर्ता होता है। वही पर आज सभी पधाधिकारी, ब कार्यकर्ताओं को त्रिशूल की दीक्षा भी दी गई, कार्यक्रम में जिला कार्याध्यक्ष गिरीश पालीवाल जी, जिला मंत्री आचार्य तेजस जी, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर जी, जिला सह मंत्री आशीष जी, जिला संयोजक अनिकेत चतुर्वेदी जी, प्रखंड अध्यक्ष डकोर संजीव राठौर जी, उपाध्यक्ष अभिषेक छोटे दाऊ जी, मंत्री राम राजा पटेल जी, बजरंग दल प्रखंड संयोजक वैभव समाधिया जी, सह मंत्री दयाशंकर पांचाल जी,उपाध्यक्ष प्रवीन कुशवाहा जी, के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। और इसी के साथ जय श्री राम के जयकारो के कारक्रम का समापन हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow