ग्राम पंचायत के आम रास्तों में कीचड़ की भरमार

Jul 6, 2024 - 06:05
 0  95
ग्राम पंचायत के आम रास्तों में कीचड़ की भरमार

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तवजालौन 

उरई जालौन! ग्राम पंचायत में मिहौना में गांव की ओर जाने वाली सड़क बनी खस्ता हाल जिनकी नहीं हो रही सफाई सफाई कर्मी रहता है रोब में ग्राम प्रधान की रहती है साठं गांट ग्रामीणों को चलना हो रहा है दूभर जिम्मेदारों द्वारा नहीं किया जाता है निरीक्षण गांव की साफ सफाई है या नहीं इससे लोगों को कोई लेना देना नहीं है! कागजों में चल रहा है सफाई अभियान ग्रामों की गलियों का नहीं है ध्यान जिम्मेदारान बने हैं अनजान ! सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वछता अभियान को ताक पर रखकर सफाई कर्मी करते हैं अपनी मनमर्जी जिम्मेदारान नहीं जाते हैं ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत के जिम्मेदारान नहीं सुनते हैं ग्रामीणों की समस्या सड़के बनी कीचड़ युक्त सड़क नहीं की जा रही है कीचड़ मुक्त सफाई कर्मियों को शासन व प्रशासन का कतई भय नहीं है !वह अपनी मनमर्जी से कार्य करते है! इसलिए ग्रामीणों में रोश व्याप्त हो रहा है क्योंकि उन्हें रास्ते में चलने की कठिनाई झेलनी पड़ रही है प्रशासन से गुहार लगाते हुए भगवान , रविंद्र ,रामसनेही, बाबू जी, ओंकार सिंह ,तार बाबू सहित ग्रामीणों की मांग है की कीचड़ से भरी गलियों को साफ कराया जाए ताकि महिला व बच्चे चलने फिरने में सुरक्षित रहें!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow