हाईटेंशन लाइन में निर्माण कार्य होने के कारण 6 दिनों तक विद्युय आपूर्ति रहेगी बाधित

Jan 7, 2025 - 18:45
 0  261
हाईटेंशन लाइन में निर्माण कार्य होने के कारण 6 दिनों तक विद्युय आपूर्ति रहेगी बाधित

अमित गुप्ता 

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन)। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर-2 योजना के तहत हाईटेंशन लाइन का निर्माण कार्य होने के कारण कालपी सहित आधा दर्जन स्थानों के विद्युत सब स्टेशनों में 6 जनवरी से 11 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप्प रहेगी। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता इंजी. महेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि विद्युत परेषण खंड उरई के अंतर्गत योजना के तहत 400 केवी बांदा उरई लीलो लाइन का निर्माण कार्य चालू होने से उक्त लाइन के लोकेशन संख्या 16 तथा 18 के मध्य ग्राम सरसेला के 400 केवीए प्रेशर केंद्र में हाई प्रेशर लाइन परेषण केंद्र में हाईटेंशन लाइन क्रॉस कर रहीं है। जिस कारण स्ट्रिगिंग कार्य के लिए 33/11 केवी नियमानुसार लाइन के शट डाउन की आवश्यकता होती हैं। शट डाउन लेंने वाले केवी इटौरा फीडर, पसौरा फीडर, कालपी फीडर तथा 11 केवी के भदरेखी फीडर शामिल हैं, उन्होंने बताया कि उक्त फीडरों की विद्युत सब स्टेशनों की आपूर्ति सप्लाई बंद रहेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow