रामकथा कलि कामद गाई यानि कलयुग में रामकथा ही एक मात्र कामधेनू है -स्वामी रामानन्दचार्य
जिला संबददाता के के श्रीवास्तव जालौन
कोंच जालौन नगर पंचायत नदीगांव धर्म नगरी में चल रहे शत चंडी यज्ञ एवं राम कथा सुनने पहुंच रहें भक्त,राम कथा कामद गिरी पीठधिश्वर जगत गुरु स्वामी रामानंदचार्य जी महाराज द्वारा राम कथा का रसास्वादन कराते हुए स्वामी जी ने कहा मानव जीवन बड़े भाग्य से मिलता है!जिसकी सार्थकता सत्संग व सत्कर्म में ही है!स्वामी जी ने कहा राम कथा कलि कामद गाई यानि कलयुग में राम कथा ही एक मात्र कामधेनू है!जिसके श्रवण से मानव का मन क्रम वचन सब शुद्ध हो जाता है!वही चल रही राम कथा में पहुंचे श्री श्री 1008 किशोर दास देव जू महाराज महंत स्वामी वृंदावन धाम के सभी लोगों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया, उन्होंने माँ हर शंकरी माता के दर्शन किये चल रहें यज्ञ की अच्छी व्यवस्था देख खुश हुए!राम कथा सुनने और चल रहे, नौ कुंडी यज्ञ में सैकड़ो श्रद्धालू धार्मिक लोग लगा रहें परिक्रमा और सुबह शाम यज्ञ आचार्य पंडित आशीष महाराज द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना और हवन करवाया जा रहा! यज्ञ वेदी पर बैठे यजमान पूरे श्रद्धा भाव से कर रहें हवन पूजन और आरती नगर व क्षेत्र के लोगों का मिल रहा पुरा सहयोग!सुबह से लेकर शाम तक यज्ञ शाला की लगा रहें धार्मिक लोग परिक्रमा!इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह दाऊ,समाज सेवी अभिमन्यु सिंह परिहार,चेयरमेन प्रतिनिधि रामस्वरूप कुशवाहा,प्रबंधक अनुरुद्ध सिंह परिहार, राजेंद्र सोनी, पीडी सोनी, माता प्रसाद जारोलिया,मुनिया परिहार,सोनू, जीतू,बलराम परिहार, धर्मेंद्र शैलेन्द्र परमाल ठाकुर,हेमंत यादव, सचिन खरे,गोलू बहरे, कंछी बहरे,करण सिंह, देवेंद्र परिहार,हल्के कुशवाहा, पप्पू सोनी,छोटू आदि धार्मिक नगर व क्षेत्र के लोग दो से पांच बजें तक चल रही राम कथा का लें रहें आनंद!वही दिन शुक्रवार 15 दिसम्बर को मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन 151 शादियां होगी एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा!
What's Your Reaction?