रेलवे ओवरब्रिज से चलती बाइक नीचे गिरने से दो युवक गंभीर रूप से घायल
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कालपी (जालौन) शुक्रवार की सुबह जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग के ओवरब्रिज में बड़ा हादसा हो गया। पिकअप गाड़ी को बचाने में ओवरब्रिज के ऊपर से मय बाइक सवार दो युवक नीचे गिर पड़े। इस दुर्घटना में बाइक में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मालूम हो कि नवनिर्मित उक्त ओवरब्रिज में एक साइड को शुरू कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था की कमियों की वजह से इस ओवरब्रिज की डेढ़ी मेढ़ी आकृति से बनाया गया है, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पिछले महीने बाइक में बैठी एक किशोरी की दुर्घटना में गर्दन काटने से मौत हो गई थी। शुक्रवार को अपनी मोटर साइकिल से शिवम सेंगर पुत्र राजेश सिंह सेंगर निवासी ग्राम रामपुर सजेती तथा हर्ष सेंगर पुत्र करन सिंह सेंगर रामपुर सजेती जनपद कानपुर नगर जोल्हूपुर, रेलवे ओवरब्रिज से गुजर रहे थे तभी बगल में पिकअप वाहन आ जाने से चलती बाइक असंतुलित होकर पुल से नीचे गिर गई। बाइक सवार 18 वर्षीय दोनों युवक शिवम सेंगर व हर्ष सेंगर दोनों रेलवे पटरी में जा गिरे। घटना की सूचना मिलने पर ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को रिफर कर दिया।
What's Your Reaction?