दहेज लोभियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमर्सेना निवासिनी भारती पत्नी सन्तोष कुमार पुत्री राज कुमार ने दिन सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 11 जनवरी 2025 की है जब मेरे पति सन्तोष कुमार ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मुझे मारापीटा और घर से पहने हुए कपड़ों में ही बाहर निकाल दिया इसके पूर्व भी उक्त मेरा शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करता रहा है उक्त घटना के सम्बंध में कोतवाली में मैने तहरीर दी थी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई भारती ने प्रभारी अधिकारी से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?