पशु चिकित्सक ने गाय का इलाज घर पर किये जाने से किया मना
कोंच (जालौन) मुहल्ला मालवीय नगर निवासिनी श्रीमती ज्ञानवती पत्नी ओम प्रकाश ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी घरेलू दूध देती गाय के दोनों पैर टूट जाने के कारण उठ बैठ नहीं पा रही है मैने पशु चिकित्सक से कहा कि मेरी गाय का इलाज घर पर कर दो तो तो डॉक्टर एक वार घर पर आया और मैने फिर कहा तो डॉक्टर ने कहा कि मै तुम्हारे घर नहीं जा सकता ज्ञानवती ने एस डी एम से डॉक्टर को आदेशित कर गाय के पैरों की टूटी हड्डी पर पट्टी व प्लास्टर चढ़वाएं जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?