श्रद्धालुओं से भरी लोडर पलटी, 12 यात्री हुए घायल

Feb 2, 2025 - 08:52
 0  259
श्रद्धालुओं से भरी लोडर पलटी, 12 यात्री हुए घायल

 केके श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन

उरई जालौन- जिला जालौन में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात प्रयागराज से कुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भारी लोडर जालौन स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर पलट गई इस हादसे में लगभग 12 श्रद्धालु यात्री घायल हो गए डकोर कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किलोमीटर 186 पॉइंट पर यह हादसा हुआ

 राजस्थान के धौलपुर में रहने वाले श्रद्धालु लोडर नंबर यू पी 82 ए ती 3630 से प्रयागराज से स्नान करके अपने घर वापस लौट रहे थे अचानक ड्राइवर को देर रात्रि गाड़ी चलाते वक्त नींद आ गई जिससे गाड़ी का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और लोडर हादसे का शिकार हो गई इस हादसे में लक्ष्मण, सोनू,फतेह ,भगवती शरण, मथुरा प्रसाद, कंचन ,प्रीति ,महेश ,विशाल ,केदार, लोरी और मोहिनी घायल हो गए मौके पर पहुचे स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 108 एंबुलेंस को सूचित किया पी एच शी डकोर में तैनात एंबुलेंस संख्या यू पी 32 ई जी 0229 के ईएमटी ईश्वर चंद्र और पायलट जितेंद्र सिंह बिना कोई देरी किए हुए अपने निर्धारित समय पर घटना स्थल पर पहुंच गए और मौके पर ही घटनास्थल पर चोटिल हुए यात्रियों की ड्रेसिंग की ज्यादा घायल हुए श्रद्धालुओं को एंबुलेंस में बैठाकर उसी में जरूरी उपचार करते हुए मेडिकल कॉलेज उरई में डॉक्टरों की टीम की देखरेख में भर्ती कराया वहां पर सभी यात्रियों का इलाज चल रहा है डॉक्टर से बात करने पर उन्होंने बताया कि रास्ते में एंबुलेंस में ही सही उपचार मिलने के कारण सभी मरीजों की स्थिति अब स्थिर है 

एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर शबाब अहमद से बात करने पर उन्होंने बताया कि इन्हीं हादसों से निपटने के लिए हमने रात्रि में सभी एम्बुलेंसों के हॉटस्पॉट उचित जगह पर तय किए हुए हैं जिससे कि मरीजों को सही समय पर सेवा मिल सके और आगे भी हम लोगों की यही कोशिश रहेगी की हमारे समस्त स्टाफ के द्वारा मरीज को सही समय पर सेवाएं मुहैया कराई जाएं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow