फर्जी डॉक्टर का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की

कोंच (जालौन) मुहल्ला मालवीय नगर निवासिनी रेशमा पत्नी चंदा ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना देते हुए बताया कि मैं बिगत वर्ष बीमार होने पर मुहल्ला आजाद नगर बजरिया मुख्य मार्ग पर अपना क्लीनिक व मेडीकल स्टोर खोले एहतराम पुत्र पीरबख्श से इलाज कराया था जिसके बाद से मेरी तबियत ज्यादा खराब हो गयी बाद में पता चला कि उक्त एक झोला छाप डॉक्टर है जो फर्जी डॉक्टर बनकर इलाज के बहाने लोगों के जीबन के साथ खिलवाड़ कर रहा है और उसके पास मेडीकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं है और न ही मेडीकल स्टोर पर कोई फार्मेशिष्ट बैठता है रेशमा ने समाधान अधिकारी से मेडीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की मांग की है।
What's Your Reaction?






