पानी की टँकी की सीढ़ियां हुई क्षतिग्रस्त अनहोनी की प्रबल संभावना

Feb 4, 2025 - 18:09
 0  100
पानी की टँकी की सीढ़ियां हुई क्षतिग्रस्त अनहोनी की प्रबल संभावना

कोंच (जालौन) मुहल्ला भगत सिंह नगर पानी की टँकी पेयजल आपूर्ति हेतु सरकार द्वारा बनबाई गयी थी जिस पर टैंक सफाई हेतु सीढियां बनबाई गयीं थी जो समय बीत जाने के बाद बगैर रखरखाव के क्षतिग्रस्त होने लगीं और अचानक से सीढ़ी टूटकर तारों के सहारे लटक गयीं जबकि टँकी के आस पास दुकानें स्थित हैं और लोगों का आना जाना लगा रहता है और अगर ऐसे में सीढियां टूटकर सरिया से अलग होकर गिरतीं हैं तो कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है जनहित में मुहल्ला प्रताप नगर निवासी राम किशोर पुरोहित ने दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए सीढ़ियों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow