एस डी एम ने बिधुत बिभाग संग बैठक कर दिए निर्देश

कोंच (जालौन) वसंत से सर्द मौसम की समाप्ति के संकेत मिलने के उपरांत गर्मी का आगाज हो जाता है जिसमें होलिका दहन उपरांत अत्यधिक गर्मी होने के कारण बिधुत की मांग बढ़ जाती है और अधिक लोड होने पर अव्यबस्थित बिधुत तार क्षतिग्रस्त हो जाते है जिसके कारण बिधुत आपूर्ति बाधित होती है इस समस्या से निपटने के लिए समय पूर्व उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने दिन शुक्रवार को बिधुत बिभाग के उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य व अवर अभियंता अंकित साहनी के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करके सुधार के निर्देश दिए जिसमें झुके हुए बिधुत पोल को सीधा करने के साथ साथ झूलते हुए बिधुत तारों को टाइट किये जाने को प्राथमिकता के तौर पर कराए जाने को कहा गया और जहां जहां बिधुत लाइन से सम्बंधित अन्य समस्या एवं क्षतिग्रस्त तार हैं उन्हें भी समय से बदलने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?






