पशु आरोग्य शिविर का आयोजन कर योजनाओं की दी जानकारी

Feb 11, 2025 - 19:19
 0  100
पशु आरोग्य शिविर का आयोजन कर योजनाओं की दी जानकारी

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में दिन मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर एवं मेले का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह एवं मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार अवस्थी रहे शिविर में पशुओं का कृमि नाशक दवा पान टीकाकरण बधियाकरण सहित अन्य चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। 

उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने पशुपालकों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया वहीं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार अवस्थी ने पशुपालकों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। 

कार्यक्रम में डॉक्टर अटल सिंह यादव, डॉक्टर रूपेंद्र, संदेश निरंजन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहित कुमार निगम, पशुधन प्रसार अधिकारी अजय सिंह जगपाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। शिविर में पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow